Mar 8, 2025

सस्ती लोकप्रियता के लिए फतवे को बदनाम कर रहे है स्वार्थी मौलाना



कर्नलगंज(gonda)- हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मो0 शमी के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ा हुआ है जिसका कारण रोज़े में शमी का रोज़ा न रखना है।
दुबई में क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम के गेंदबाज मो0शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी ली फिर क्या था धर्म के कथित ठेकेदारों ने फतवे पर फतवा देना शुरू कर दिया।और शमी को ट्रोल किया जाने लगा।जिसपर देखते ही देखते पूरे देश में इसपर बहस छिड़ गई कि शमी ने जो किया क्या वाकई वो इस्लाम धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है या शमी अपनी जगह ठीक है।
बरेली के एक मौलाना ने सस्ती लोकप्रियता के लिए शमी को निशाना बनाते हुए कह कि'रमजान में रोज़ा रखना मुसलमानों पर फ़र्ज़ है चूंकि शमी ने रोज़ा न रखकर दुनिया के सामने एनर्जी ड्रिंक पी है लिहाज़ा शमी गुनाहगार है।इस बयान पर देश में दो धड़ इस चर्चा में बंट गया।एक का मानना था कि शमी को रोज़ा नहीं छोड़ना चाहिए था और दूसरे का मानना था कि शमी ने कोई गलती नहीं की इस्लाम में इसकी गुंजाइश है।
इस्लाम धर्म के जानकारों की माने तो उनका कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए खुद को सोशल मीडिया पर हाइलाइट करने के लिए मौलाना ने गलत बयानबाजी की है।
इस्लाम में विशेष परिस्थिति में रोज़ा छोड़ने का हुक्म दिया गया है।जिसमें यात्रा से लेकर बीमारी और अन्य कारण शामिल है।शमी इस समय यात्रा पर है और ऐसे खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है जिसमें भागना दौड़ना अनिवार्य है ऐसे में रोज़ा रख पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।शमी को ये छूट है कि वो अपना रोज़ा तर्क कर सकते हैं।बाद में इसका क़ज़ा रोज़ा रखना पड़ेगा।
इस बेबुनियादी चर्चा से एक बार फिर से फतवा शब्द सोशल मीडिया पर घूम रहा है।इस्लामिक कानून(शरीयत)में कुरान हदीस को ध्यान में रखते हुए मुसलमान के जीवन से जुड़े किसी भी पहलू पर दिए गए आदेश को फतवा कहते है।कई बार मतभेदों के कारण फतवा चर्चा का विषय बन जाता है जैसे शमी के मामले में भी हुआ।
गौरतलब है कि बरेली के ये मौलाना पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके है।कुंभ के दौरान इन्होंने उस जमीन को वक़्फ़ का बताया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।हालांकि इनके बयान को किसी का भी समर्थन नहीं मिला था बल्कि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसकी निंदा करते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया बयान बताया था

No comments: