Mar 8, 2025

15 वर्ष पूर्व छोड़ गई लड़के को चुपके से अपने साथ ले गई मां , दादी ने अनहोनी की जताई आशंका

 15 वर्ष पूर्व छोड़ गई लड़के को चुपके से अपने साथ ले गई मां , दादी ने अनहोनी की जताई आशंका

बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के भदवानी गांव से एक नाबालिग लड़के को उसकी ही मां अपने साथ ले कर चली गई। बूढी दादी ने बताया  एक वर्ष के जिस मासूम बच्चे को तड़फता छोड़ चली गई थी 15 वर्ष बीत जाने के बाद उसकी ही मां ले गई बच्चे को। दरअसल पूरा मामला भादवानी गांव कहां है।इसी गांव के रहने वाले मन्नान और रेशमा उर्फ संगीता की मुलाकात सन 2008 में मुम्बई में हुई और दोनों ने शादी कर ली उसके बाद रेशमा उर्फ संगीता ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम साहबान रखा गया। पीड़ित दादी ने बताया जब शाबान की उम्र 1 वर्ष थी तभी रेशमा उर्फ संगीता ने अपने बच्चे को छोड़ कर मुंबई चली गई। और वहीं पर दूसरी शादी कर ली। अब जब सहबान की उम्र 16 वर्ष हुई अचानक रेशमा उर्फ संगीता भादवानी गांव आ पहुंची और बूढी सास से रोकर कहने लगी की एक बार मुलाकात करने दे और चार छह दिन हमें अपने बच्चे के साथ रहने दें।बूढी दादी का दिल भी एक मां का दिल है और उन्होंने ऐसा करने दिया जिसका फायदा रात में उठाकर साहबान को घर के पीछे के रास्ते से  ले कर चली गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने बौंडी थाना से लेकर जिले के आलाअधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की है।पीड़ित परिवार का कहना है कि एक बार साहबान को सामने लाया जाए । कहीं हमारे पोते के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए या फिर वह किसी दूसरे के हाथ मेरे पोते को बेच ना दे ऐसी आशंका जाहिर करते हुए लगाई न्याय की गुहार और कहा अगर साहबान चाहे तो हम लोग के पास रह सकता है अगर वह अपनी मां के साथ रहना चाहता है तो हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है।

No comments: