गौरीशंकर मिश्र के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाण्डेयचौरा (शिवलाल पुरवा) निवासी गौरीशंकर मिश्र की शुक्रवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही जिला अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। शनिवार को उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वह टेम्पो में बैठकर परसपुर की तरफ से आ रहे थे,तभी बलमत्थर के पास किसी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार कर घायल कर दिया। आनन फानन में उन्हें कर्नलगंज स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें गोण्डा के लिए रेफर कर दिया। स्वजन और इष्ट मित्र उन्हें लेकर गोण्डा पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्येक स्थिति में संबंधों को निभाने की कला में माहिर और हंसमुख स्वभाव के धनी रहे गौरी शंकर मिश्र के सड़क हादसे में निधन की खबर से उनके सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों तथा तमाम सहयोगियों की जिला अस्पताल में भीड़ जुट गई। सबके दुःख, सुख में शामिल रहने वाले गौरी शंकर मिश्र के असामयिक निधन से आज हर दिल आहत और दुःखी है। वहीं इस असहनीय वेदना से परिजन बार-बार बेसुध हो रहे हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को जैसे ही उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राम मनिहारी के यम द्वितीया घाट पर उनके अंतिम संस्कार किया गया और उनके बड़े सुपुत्र अतुल मिश्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में सपा नेता सूरज सिंह, विनोद शुक्ल, दिलीप मिश्र, ज्वाला प्रसाद तिवारी, राजेश सोनी पत्रकार, सुभाष सिंह पत्रकार, प्रमोद सिंह, लल्ला सिंह, संदीप मिश्र, हितेष सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश शुक्ल, अशोक सिंह, हरि प्रकाश सिंह, सूर्यभान शुक्ल, प्रदीप गोस्वामी, संदीप यादव, संतोष सिंह, अनिल सिंह, कुंदन अवस्थी, शिवनरेश पाण्डेय, अजय पाण्डेय पत्रकार, राम सहाय शुक्ल, सुरेश पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, दिलीप गोस्वामी, विकास पाण्डेय, अरुण सिंह, दिलीप सिंह, श्याम बिहारी मिश्र, विपिन मौर्य, अकबाल बहादुर सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सनिल गुप्ता, विनोद बाबा, शिवकुमार पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय, गिरधारी शुक्ल, गोरखनाथ सिंह, सुरजीत मिश्र, मुन्ना सिंह चौहान, शत्रोहन मौर्य, राजन मिश्र, महादेव मौर्य, शैलेंद्र शुक्ल, पंकज गोस्वामी, कौशल सोनी, रिषभ गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व गणमान्यजनों, इष्ट, मित्रों, सगे संबंधियों के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।
गांव से लेकर चौराहे तक लोग हैं गमगीन।
गौरीशंकर मिश्र की असामयिक मौत से जहां एक ओर उनके बच्चे पत्नी और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर गांव से लेकर कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे तक लोग गमगीन हैं। बस स्टॉप चौराहे पर शनिवार को लोग उनके साथ बिताए समय और उनकी बातों की चर्चा में गमगीन दिखे।
No comments:
Post a Comment