अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। 2017 के बाद हुए किसी भी चुनाव में भाजपा इस बार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। अब तक 30 में से 22 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा 50000 वोटों से आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हार गए हैं। अयोध्या के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए है इस खुशी के मौके लड्डू बन रहे हैं। उत्साहित कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े पर झूम रहे हैं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके पिता एवं सांसद अवधेश प्रसाद सुबह से घर से ही नहीं निकले हैं लोगों के अनुसार मतगणना स्थल पर भी नहीं गये है।
Feb 8, 2025
*मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अपना बूथ भी हारें, कार्यकर्ता राह देखते रहे पिता-पुत्र घर से बाहर नहीं निकले*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment