विजय सिंह रैकवार के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
![]() |
शिवेश्वर धाम बरखुरद्वारापुर चौराहा (स्थान) ।
कैसरगंज /बहराइच,विजय सिंह रैकवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली विशाल शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।शोभा यात्रा कैसरगंज हनुमान मंदिर से बरखुर द्वारा पुर चौराहा स्थित शिवेश्वर धाम मंदिर लगभग डेढ़ किलो मीटर का रहा यात्रा शिवेश्वर धाम मंदिर के आयोजक रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 1 वर्ष से यह यात्रा जलाअधिषेक भंडारा का कार्यक्रम कराया जाता हे और कल बीती रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। हवन और भंडारे का आयोजन भी जारी है, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
![]() |
न्यायिक एसडीएम लालधर यादव, कोतवाल हरेंद्र मिश्रा, तहसीलदार अभय राज पांडे, नायब तहसीलदार, लेखपाल पवन चौहान समेत पूरी प्रशासनिक टीम और बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मिलिट्री जवान तैनात रहे। हर प्रमुख स्थान पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान श्रद्धालु सुभाष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, प्रफुल्ल राज सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, अखिलेश सिंह, पुजारी सिंह, सोनू सिंह, मिंकल सिंह, अंकित सिंह, कुंवर सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, बलराम यादव, सुजान सिंह गब्बर गुप्ता पंकज सिंह मोनू सिंह मानवेंद्र सिंह अभिलाष राज सिंह राजन सिंह सोनू यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से शिवजी की आराधना की और शोभायात्रा में भाग लिया। मंदिर परिसर में लगातार हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी से आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment