Jan 10, 2025

थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, चोरी का टैक्टर मय रोटा बेटर बरामद

गोंडा 10 जनवरी 
 पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना खोडारे पुलिस टीम द्वारा मु०अ०स०- 08/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मानिकराम निवासी ग्राम कस्बा खास थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को अयोध्या मार्ग लोलपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 अदद सोनालिका ट्रैक्टर मय रोटावेटर बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
   दिनांक 07.01.2025 को वादी श्री तुलसीराम पुत्र रामदेव निवासी ग्राम कस्बा खास थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे पुलिस को सूचना दी गई कि दिनांक 06.01.2025 की रात्रि में मेरा ट्रैक्टर सोनालिका गाड़ी न० UP 47 V 0429 के साथ रोटावेटर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे में मु०अ०स०- 08/2025, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की माल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 10.01.2025 को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मानिकराम निवासी ग्राम कस्बा खास थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को अयोध्या मार्ग लोलपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 अदद सोनालिका ट्रैक्टर मय रोटावेटर बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की अभियुक्त ने कई लोगों से रुपये उधार लिए थे तथा उधार देने वाले लोग अपने पैसे की माँग कर रहे थे, जिसको चुकाने के लिए अभियुक्त द्वारा चोरी की योजना बनाई तथा दिनांक 06.01.2025 की रात्रि अपने गाँव के प्रधान के घर के सामने खड़े अपने चचेरे चाचा तुलसीराम के ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर चोरी कर बेचने के फिराक में था। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अनिल कुमार पुत्र मानिकराम निवासी ग्राम कस्बा खास थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग-
01. मु०अ०स०- 08/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना खोड़ारे, जनपद गोण्डा ।

बरामदगी-
01. 01 अदद सोनालिका टैक्टर मय रोटा वेटर 

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ०नि० विनोद कुमार बर्नवाल 
02. उ०नि० प्रेमचन्द्र गुप्ता
03. हे०का० ऋषि कुमार
04. हे०का० अरविन्द कुमार
05. हे०का० ज्ञानेन्द्र सिंह
06. हे०का० शिवकुमार नायक,
07. का० जनार्दन सिंह

No comments: