करनैलगंज /गोण्डा - रक्सौल से दिल्ली जाते वक्त सत्याग्रह ट्रेन 5273 में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिसके चलते करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। पूरा मामला करनैलगंज से मैजापुर स्टेशन की मध्य का बताया जा रहा है, जहां अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में भगदड़ मच गई ट्रेन से बाहर निकलने लगे,कोई खिड़की के दरवाजे से भागने लगा तो कोई मुख्य दरवाजे से।
No comments:
Post a Comment