खेत की रखवाली कर रहे किसान का खून से लतफथ मिला शव
बेटे द्वारा थाने में दी गई तहरीर
बहराइचं। मकई की फसल की रखवाली करने गए किसान का शव खून से लतफत हालत में चारपाई पर सुबह पड़ा मिला। सुबह होने पर ग्रामीण जब शौच के लिए खेत को गए तब किसान को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर ग्रामीण जब चारपाई के पास पहुंचे तो उसका शव खून से लतफत हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल मृतक के बेटे को सूचित किया। परिजनों ने जंगली जानवर के हमले में मौत की आशंका जताते हुए थाने पर सूचना दी है। घटना थाना रूपईडीहा अन्तर्गत प्रहलाद गांव भगवानपुर करिंगा की है। जहां मथुरा प्रसाद के 90 वर्षीय वृद्ध पिता फकीरे वर्मा गांव के बाहर खेत में लगी मकई की फसल की रखवाली के लिए रात्रि में गए हुए थे। खेत में ही पड़ी चारपाई पर वह सोये हुए थे। सुबह उनका उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतफत चारपाई पर पड़ा पाया गया। बेटे मथुरा प्रसाद द्वारा घटना की सूचना थाना रूपईडीहा पुलिस को दी गई है। साथ ही साथ जंगली जानवरों से हमला होने की आशंका जतायी गई है। फिलहाल मौत किन कारणों से हुई जंगली जानवर ने हमला किया अथवा किसी ने उनकी हत्या की यह पुलिस की जांच से पता चल सकेगा।
No comments:
Post a Comment