गोण्डा– लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत राजनैतिक दलों को जनसभा, बैठक, रैली आदि की अनुमति सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से प्रदान की जा रही है। प्रभारी अधिकारी परमीशन ने बताया कि गुरुवार तक सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से अब तक कुल 14 अनुमति प्रदान की गयी है। इसमें सपा के द्वारा 02, बसपा के द्वारा 02 व भाजपा के द्वारा 10 अनुमति ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल बिना अनुमति के रैली, जुलूस जनसभा कतई न करें, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। एमसीएमसी कक्ष में अलग से बने सिंगल विडों सिस्टम से परमीशन लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन करें।
Apr 12, 2024
बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम न हो - डीएम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment