Mar 17, 2024

ई रिक्शा से जा रही महिला पर एसिड अटैक, आरोपी बाइक सवार मौके से फरार

लखनऊ - गाजियाबाद के पटेल नगर क्षेत्र में गैस एजेंसी के करीब ई-रिक्शा सवार महिला पर एसिड अटैक की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, घायल महिला को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया एसिड डालने वाला बाइक सवार घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घायल महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। मामले में पुलिस ने विजय नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पीड़ित महिला के पति की विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी।


No comments: