Mar 17, 2024

अर्दली से अमीन बने मुरारी का आसमयिक निधन! सांत्वना देने पहुंचे कर्नलगंज एसडीएम समेत अन्य अधिकारी

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थानाक्षेत्र के करनैलगंज ग्रामीण (कलहंसन बरवालिया) निवासी मुरारी का देररात निधन हो गया,उनके निधन की खबर पाकर एसडीएम विशाल कुमार , नायाब तहसीलदार कर्नलगंज सहित अन्य कई तहसीलकर्मियों व सगे संबंधियों ने घर पहुंचकर स्वजनों को ढाढस बंधाया।

मुरारी ने करनैलगंज तहसील में अर्दली के पद से सेवा की शुरुआत कर संग्रह अमीन तक का सफर तय किया। इसी बीच गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होकर अस्वस्थ हो गए। बताया जा रहा है कि काफी समय से उनका इलाज चल रहा था, इसी बीच इलाज के दौरान शनिवार रात को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी,3 लड़के और तीन लड़कियां हैं तथा सभी बच्चे अभी अविवाहित हैं। 

No comments: