Mar 16, 2024

इंडेन गैस संचालक के पिता कैलाशनाथ ओझा का निधन,घर पर भारी भीड़

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र सकरौरा ग्रामीण अंर्तगत छतईपुरवा निवासी कैलाशनाथ ओझा 75 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन की खबर से उनके पैतृक गांव छतई पुरवा में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इंडेन गैस एजेंसी सकरौरा के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी पवन ओझा के पिता सहज स्वभाव के धनी कैलाशनाथ ओझा लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे,जिनका इलाज चल रहा था। कैलाश नाथ ओझा के आकस्मिक निधन की खबर पाकर उनके आवास पर सगे संबंधियों,इष्ट मित्रों और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अपनी सहजता और ब्यवहार कुशलता के चलते वह क्षेत्र में सबके चहेते रहे । सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने की क्षमता रखने वाले कैलाशनाथ ओझा करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के बड़े व्यवसाईयों में एक रहे।

No comments: