Mar 16, 2024

मलाशय में छिपाकर यात्री ला रहा था सोना,एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

 


लखनऊ - वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला विदेशी सोना बरामद किया गया है। लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री मलाशय में छिपाकर सोना लाया था,पेस्ट फॉर्म में यात्री के मलाशय से सोना निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक 757 ग्राम सोना यात्री के मलाशय से निकाला गया जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा निवासी यात्री अजय कुमार महतो शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था हवाई खुफिया इकाई ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी यात्री पर अग्रिम कार्रवाई में टीम जुटी हुई है।


No comments: