Mar 15, 2024

सरयू डिग्री कॉलेज के एनएसएस शिविर का आज हुआ समापन


 करनैलगंज /गोण्डा - शुक्रवार को सरयू डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर  का समापन समारोह कंपोजिट विद्यालय सकरौरा में किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ अतिथियों का माल्यार्पण किया गया।

होली नृत्य, देशभक्ति नृत्य ,और प्रभु श्रीराम के ऊपर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात संबोधन के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज ने एन एस एस प्रतिभागियों और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया जिसमें उन्होंने छात्रों को अपने व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान देने पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को निरंतर मेहनत करने और अपना लक्ष्य बनाने उसे हासिल करने की सीख दी ।इसके पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय यादव तथा डॉक्टर ममता मिश्रा ने सभी को आभार व्यक्त किया। संकल्प गीत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अवसर पर त्रिपुरारी दुबे, जगन्नाथ तिवारी ,डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव ,उमेश पाठक, अमित सिंह ,अमरेश मौर्य ,राहुल श्रीवास्तव, शिवकुमार मौर्य ,विनोद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: