Feb 10, 2024

जमीनी विवाद में ससुर की तहरीर पर पुत्र व बहू पर केस दर्ज

जमीनी विवाद में ससुर की तहरीर पर पुत्र व बहू पर केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरचौर दूबे पुरवा निवासी रामसुन्दर लोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि  जमीनी विवाद को लेकर उसका लड़का व बहू ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मूक्का थप्पड़ लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।बीच बचाव कराने पहुँचे नाती राजेश को भी मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया।
    इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुत्र ननके लोनिया एवं बहू सुमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments: