Feb 2, 2024

यातायात पुलिस द्वारा कुल 213 वाहनों का चालान कर कुल 218500 /- का जुर्माना

यातायात पुलिस द्वारा कुल 213 वाहनों का चालान कर कुल 218500 रुपया- का जुर्माना किया।

बहराइच,पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन में अवैध स्टैंड  बनाकर वाहन का अवैध संचालन करने वाले वाहनों चालकों / स्वामियों के विरुद्ध सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन  ओमप्रकाश सिंह मय टीम तथा प्रभारी यातायात मनोज कुमार सिंह मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 31 वाहनों को मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर यातायात कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया । ई0रिक्शा चालकों को निर्धारित रुट का पालन करने तथा सवारी को मुख्य सड़क से नीचे पटरी पर बैठाने हेतु निर्देशित किया गया । अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा कुल 213 वाहनों का चालान कर कुल 218500 /- का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।

No comments: