चेकिंग व फ्लैग मार्च कर पुलिस कर रही निगरानी
![]() |
जिले में सतर्कता अभियान जारी
बहराइच। /बौंडी/ बिछिया । आज होने वाली श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी गणतंत्र दिवस के चलते जिले में सतर्कता अभियान जारी है। गोंडा मार्ग पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात है वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। जरवल रोड गोंडा गोंडा हाईवे पर गोंडा की तरफ जाने वाले वाहनों को कैसरगंज डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है। जिले में विभिन्न थानों की पुलिस ने रविवार को भी फ्लैग मार्च निकालकर गश्त किया। शहर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का भ्रमण किया l बौंडी क्षेत्र में महसी क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह एंव बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पुलिसकर्मियों बाइक से भृमण किया। पुलिस ने बौंडी साईगांव नौशहरा मैलासरैया खैराबाजार से खैराचौराहा तक मोटरसाइकिल द्वारा फ्लैग मार्च किया। सीओ अनिल सिंह ने कस्बे के लोगों से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा होने वाला हैं। आप लोग आपसी भाईचारा कायम बनाए रखें। आप लोग सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाटसप, ट्वीटर पर अमर्यादित पोस्ट एंव टिप्पणी न करें। और अफवाहों पर ध्यान न दें।। बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच भी की जा रही हैं। इस दौरान एसआई कुलदीप कुमार, सुशील कुमार, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल चक्रधारी यादव, महेश राय, कांस्टेबल गौरव श्रीवास्तव, रामगोपाल वर्मा, धनंजय यादव, प्रतीक वर्मा, महिला कांस्टेबल सुमन यादव, टिंकल गौतम मौजूद रही। वही सुजौली पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई । थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बिछिया रेलवे स्टेशन व ट्रैक के किनारे की पेट्रोलिंग एंव संदिग्धों की तलाशी ली। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद के भारत नेपाल सीमा पर हाइ एलर्ट जारी है। इस दौरान एसआई राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव सम्भू यादव राजेश राना नीतीश सिंह अजय कपूर मौजूद रहे। वहीँ आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर तथा साथ ही साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 70 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वित्तीय के कमांडेंट अतुल कार्की के निर्देशन में 70 सी वाहिनी डी समवाय मे मनफूल खान सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में व डी समवाय कतर्नियाघाट के प्रभारी अब्दुल्लाह खान व कंपनी के अन्य जवानो ने रविवार को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ एक व्यापक संयुक्त गस्त का आयोजन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, वन विभाग, नेपाल सशस्त्र बल की चार एजेंसियों ने प्रतिभाग किया ।सीमा पर नाव घाट पर लोगों व उनके सामानों की जांच चेकिंग अभियान किया गया। मंदिर मस्जिद व अन्य महत्वपूर्ण स्थलोँ के पास पेट्रोलिंग की गई। इलाके के स्थानीय सम्भ्रान्त ग्रामीणों की उपस्थिति में आगामी दोनों कार्यक्रमों के मद्देनजर स्थानीय जनता को जागरूक किया गया व संवेदनशील स्थलों जैसे स्थानीय बाजार अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ती हुई नदी के घाटों मंदिर मस्जिद इत्यादि के आस पास मार्च पास्ट किया गया। लोगों से बताया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस व अन्य एजेंसियों को दें। इस दौरान थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह, एसआई राजकुमार यादव, वन दरोगा राधेश्याम, नेपाल एपीएफ टीम से उप निरीक्षक ओमप्रकाश प्रेमी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment