Jan 21, 2024

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल अतिथियों को मिलेगा यह प्रसाद

 


लखनऊ - श्रीराम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ  समय शेष रह गया है, सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी,मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मुख्य यजमान की भूमिका में होंगे।  कल होने वाले भव्य समारोह को लेकर  ऐतिहासिक तैयारियां हैं । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाले खास ‘प्रसादम’ की  व्यवस्था है,मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों को देने हेतु 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाया हैं। प्रसाद के पैकेट में मेवे के लड्डू, गुड़ रेवड़ी, रामदाने की चिक्की, अक्षत और रोली भी होगी. अक्षत और रोली की भी विशेष पैकिंग की गई है। प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से भगवान विष्णु को अतिप्रिय ‘तुलसी दल’ भी होगा, प्रसाद की पैकिंग में समारोह की भव्यता की झलक देखने को मिलेगी  ट्रस्ट ने 15 हजार प्रसादम के डिब्बे तैयार करने का ऑर्डर दिया था।

प्रसाद के साथ मिलेंगी से खास चीजें

डिब्बा का रंग केसरिया है, इसमें ‘इलायची दाना’ भी रहेगा, इसकी एक वजह ये भी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को इलायची दाना प्रसाद के रूप में दिया जाता है,इसलिए उसे भी प्रसाद में विशेष तौर पर शामिल किया गया है।

बनाया गया है स्पेशल 56 भोग

इसके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा), ‘राम दीया’ भी डिब्बे में होगा,इसे लोग राम ज्योति जलाने में प्रयोग कर सकते हैं। प्रसाद के डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगो के अलावा महाबली हनुमान के धाम हनुमानगढ़ी का लोगो भी रहेगा ,इस पर चौपाई लिखी है, देशभर से लड्डू और अलग-अलग सामान प्रसाद के रूप में अयोध्या पहुंच रहा है।

No comments: