Jan 21, 2024

रेलवे/बस स्टेशन व स्टेशन के किनारे बने झुग्गी/झोपड़ी, होटलों, मॉल व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही सघन चेकिंग



 

गोण्डा–अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं  प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में गोण्डा - अयोध्या बॉर्डर पर लगातार 24 घंटे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। सीमाओं पर लगातार पुलिस, पीएसी व RRF फोर्स के साथ फ्लैग मार्च की जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सरयू नदी के सीमावर्ती गाँवों में ड्रोन कैमरों से निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, तथा पुलिस द्वारा लगातार श्रद्धालुओं से यह भी अपील की जा रही है कि दिनांक 22.01.2024 को जनपद अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए नही आये, इसके अतिरिक्त जनपद गोण्डा के समस्त थानों द्वारा पुलिस, डॉग स्क्वायड व स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ HHMD से रेलवे स्टेशन/बस स्टाप व रेलवे स्टेशन के किनारे व आस -पास के होटलों, मॉल व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग कर होटलों में रूके व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया जा रहा है । होटल, मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों से शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है। जनपद के राजपत्रित पुलिस‌ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

No comments: