Jan 5, 2024

 तहसीलदार के निरीक्षण मे बेशकीमती जमीन पर मिले 21 लोंगों की कब्जेदारी


(बहराइच) फखरपुर के खालिदपुर गांव में राष्ट्रीय राज्य मार्ग हाईवे के किनारे बेशकीमती जमीन पर गैर कानूनी तरीके से अतिक्रमण कर बनाए गए 21 घरों पर बुलडोजर चलेगा। शुक्रवार शाम को तहसीलदार अजय कुमार यादव ने स्थलीय निरीक्षण मे 21 लोंगों का कब्जा पाया गया है।

तहसील दार ने बताया की ग्राम खालिदपुर के गाटा संख्या 104 ,जो राजस्व अभिलेखों में खलिहान के रूप में दर्ज है। गांव के ही अकील के पत्र एवं स्थानीय लेखपाल के रिपोर्ट के बाद उक्त भूमि के संबंध में न्यायालय में उ प्र राजस्व सहिता की धारा 67 के अंतर्गत विचाराधीन वादों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।न्यायालय में इस गाटा संख्या के संबंध में दर्ज कुल 25 वादों के सापेक्ष चार लोगों का कब्जा नही पाया गया। शेष 21लोगों का अवैध कब्जा मौके पर होना पाया गया है।सभी के मकान बने हैं उन्होंने बताया कि सभी के कब्जेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। राजस्व निरीक्षक रममनोहर ,लेखपाल आशीष कुमार,महावीर,उमेश कुमार सतीश समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments: