करनैलगंज/गोण्डा - गैस सिलेंडर लोड वाहन में अचानक ब्लास्ट होने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित भूलियापुर के पास घटित उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर लोड वाहन में अचानक ब्लास्ट होने लगा। सिलेंडर में ब्लास्ट इतना तेज और शक्तिशाली बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज सुनकर आपस पास के कई गांवों के लोग हाइवे पर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि गैस सिलेंडर का अवशेष घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित भुलियापुर के एक गांव में बड़कऊ हाजी के शौचालय में जाकर गिरा इतना ही नहीं सिलेंडर का एक दूसरा अवशेष बडकऊ हाजी के घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित करई नाले तक पहुंच गया। हाइवे पर एक तरफ करनैलगंज पुलिस तो दूसरी तरफ जरवल रोड थाने की पुलिस हाइवे पर तैनात है। फिलहाल मौके पर फायर बिग्रेड का वाहन पहुंच चुका है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
No comments:
Post a Comment