Dec 1, 2023

पाँच वाहनों से किया ग्यारह हजार का ई चालान

पाँच वाहनों से किया ग्यारह हजार का ई चालान

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के पुलिस चौकी पसका अन्तर्गत तिवारी बाजार में सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जाँच की गई।इस बावत पसका चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों को अनियमता पाए जाने वाले पाँच वाहनो का ई चालान करते हुये 11000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

No comments: