चौराहों / तिराहों पर गोष्ठी का आयोजन कर आम जनमानस के यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
![]() |
शीत ऋतु में ट्रैक्टर-ट्रालियों से घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया ।
बहराइच,--पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में यातायात माह 2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया के नेतृव्य में आज दिनाँक- 17.11.2023 को निरीक्षक यातायात मनोज कुमार सिंह द्वारा मय टीम के साथ चौराहों / तिराहों पर गोष्ठी का आयोजन कर आम जनमानस के यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद के पयागपुर , कैसरगंज, रूपईडीहा, नानपारा, मिहींपुरवा , जरवल रोड में स्कूलों में कार्यशाला आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । विवरण निम्नवत है -1. थाना पयागपुर क्षेत्र में TSI मु0 जावेद अकबर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुहेलवा, पयागपुर में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
2. जरवल क्षेत्र में tsi नासिर दवीर सिद्दीकी द्वारा किसान इंटर कालेज, जरवल रोड में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
3. मिंहीपुरवा क्षेत्र में tsi मिंहीपुरवा धर्मवीर द्वारा सर्वोदय इंटर कालेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
4. नानपारा क्षेत्र में TSI अतुल कुमार वर्मा द्वारा शंकर इंटर कालेज, नानपारा तथा दादा पब्लिक स्कूल, नानपारा में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
5. रुपईडीहा क्षेत्र में TSI अक्षवरनाथ यादव द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर , रुपईडीहा में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । जनपद में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग / बैनर लगवाये गये । सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर गति सीमा सूचक बैनर लगवाये गये । शीत ऋतु में ट्रैक्टर-ट्रालियों से घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया । वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 219 वाहनों से 217500 /- का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
No comments:
Post a Comment