गोण्डा - जिले के बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई ,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामू सिंह के आकस्मिक निधन की खबर के बाद उनके पैतृक आवास पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक नवगठित बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामू सिंह लम्बे अरसे से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे, शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा उन्हें लखनऊ स्थित चन्दन हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट कराया गया जहां डाक्टरों की एक विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था,डाक्टरों की तमाम कोशिश के बीच उन्होंने अंतिम सांस लेकर दुनिया को छोड़ दिया। आपको बता दें कि जिले के बड़े राजनीतिक खानदान से तालुक रखने वाले श्यामू सिंह के पिता स्व.शिव बख्श सिंह बेलसर गांव से करीब 40 साल प्रधान रहे और पहली बार गठित बेलसर नगर पंचायत चुनाव में सत्ताधारी दल के विरुद्ध अपना प्रत्याशी उतार कर अपनी ईमानदार , क्रमठ और बेदाग छवि की बदौलत सपा के सिंबल पर चुनाव में विजय श्री हासिल अपने वर्चस्व का उदाहरण पेश किया।
No comments:
Post a Comment