उत्तरप्रदेश बहराइच
सड़क किनारे फल व सब्जी दुकानदारों ने लगा रखी है स्थायी दुकानें
न्यायिक अधिकारी के आवास के ठीक सामने अतिक्रमण पर प्रशासनिक व पुलिसिया चुप्पी
बहराइच। आम तौर पर सड़क किनारे गाड़ी रोक देने पर डण्डा पटकने वाली पुलिस शहर के कई प्रमुख मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के मामले में चुप्पी साध रखी है। नगरपालिका द्वारा सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के दावे तो किये जा रहे है पर हकीकत कुछ अलग ही है। यदि कही कुछ दिन के लिए सड़क किनारे की दुकानें हटाई भी जा रही है तो दो चार दिन बाद फिर दुकानदार अपनी दुकाने उन्हीं जगहों पर सजा लेते है। शहर के व्यस्त व वीआईपी मार्ग कहे जाने वाले पानी टंकी से विकास भवन मार्ग का भी कुछ यही हाल है। न्यायिक अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के आवास भी इसी मार्ग पर है। पर पानी टंकी चौराहे से इस मार्ग पर मुडते ही दोनों तरफ फल व सब्जी दुकानदारों ने अवैध रूप से अपनी मण्डियां सजा रखी है। लगभग स्थायी तौर पर इन लोगों ने अपने-अपने सामान रखकर कब्जा जमा रखा है। जिसके चलते अक्सर शाम को जाम की स्थिति बनी रहती हैं। एक न्यायिक अधिकारी के आवास के ठीक सामने व अगल बगल किये गए अवैध अतिक्रमण पर न तो पुलिस अधिकारियों की ही नजर पड़ रही है और न ही प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई कर रहे है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में न केवल समस्या का सामना करना पड़ रहा है बल्कि जाम की स्थिति भी बनती रहती है। चौराहे के ठीक किनारे रायपुर राजा पुलिस चौकी है। पर वहां की पुलिस भी इस अतिक्रमण पर मूकदर्शक बनी हुई है। कोतवाली देहात पुलिस ने भी इस अवैध अतिक्रमण पर चुप्पी साध रखी है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मार्ग से अक्सर विकास भवन में होने वाली बैठकों में बड़े-बड़े सरकारी अधिकारियों का आवागमन भी बना रहता है पर उच्चाधिकारी भी कान में उंगली लगाकर बैठे है।
बाक्स
ईओ ने बताया पुलिस का समन्वय नही
इस वीआईपी मार्ग पर सड़क किनारे किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर जब नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह से पूछा गया कि नगरपालिका द्वारा इन दुकानों को लगाने की कोई स्वीकृति दी गई है तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर दुकान लगाने की अनुमति सड़क किनारे कही भी नहीं दी गई है। मेरे द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। चौक बाजार में लगने वाली साप्ताहिक बाजार को भी हटवा कर नानपारा बस स्टैण्ड पर करवाया गया है। उन्होंने पुलिस पर जिम्मेदारी थोपते हुए कहा कि अतिक्रमण के मामले में पुलिस की भी जिम्मेदारी व सहयोग रहना चाहिए। पुलिस पिकेट भी अतिक्रमण हटाने के बाद ध्यान नहीं देते है। जिसके चलते पुनःलोग काबिज हो जाते है। उन्होंने कहा कि शहर में आज भी दरगाह सहित कई जगहों पर अभियान चलाया गया है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जायेगी।
बाक्स
वेन्डिग जोन की हो रही तलाश
मामले में जब पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर से बात कर लीजिए। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया से जब बात की गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि नगरपालिका द्वारा इन दुकानदारों को दुकान लगाने की स्वीकृति दी गई है। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा कही भी सड़क किनारें अवैध रूप से दुकान लगाने की कहीं भी अनुमति नहीं दी गई है तो उन्होंने बताया कि इस पर भी कार्रवाई की जायेगी। कहीं वेन्डिग जोन की तलाश की जा रही है। जहां पर इन सभी को जल्द ही यहां से हटाकर लगवाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment