Oct 16, 2023

लखनऊ लोकभवन में सम्मानित हुई गोंडा की यह महिला आरक्षी

लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला आरक्षी को सम्मानित करती महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री मा0 बेबी रानी मौर्याः-

लखनऊ स्थित लोकभवन में मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ संस्करण के शुभारंभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। मिशन शक्ति 4.0 के तहत लखनऊ में हुए कार्यक्रम में बाल विकाश एवं पुष्टाहार मंत्री मा0 बेबी रानी मौर्य ने थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला आरक्षी दीपंशी मिश्रा को सम्मानित किया। प्रदेश की 15 महिला आरक्षीयों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर चयन हुआ था। थाना कोतवाली देहात की महिला आरक्षी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को साइबर अपराध से जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में व साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त रहकर साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितो की शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया गया था ।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: