Oct 18, 2023

समीक्षा बैठक में एएनएम को दी स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी ने अहम जानकारियां

समीक्षा बैठक में एएनएम को दी स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी ने अहम जानकारियां

आर के मिश्रा

आरसीएच पर कम फीडिंग करने वाली तीन एएनएम का वेतन रोकने का दिया निर्देश

परसपुर गोण्डा।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ0 लवकेश शुक्ला के अध्यक्षता में  एएनएम समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से ई कवच पर टीके की फीडिंग,एचआईएमएस पर फीडिंग एवं आरसीएच फीडिंग एवं अपडेशन के बारे में समस्त एएनएम को निर्देशित करते हुए आरसीएच पर कम फीडिंग वाली तीन एएनएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं टीकाकरण में शत प्रतिशत फीडिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं ड्यू लिस्ट अपडेशन के बारे में बताते गया तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक कार्यक्रमो की मॉनिटरिंग करने तथा आशा एवं जनसमुदाय को बुखार रोगी को सरकारी अस्पताल में जाने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया।
            इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षधिकारी प्रदीप पाण्डेय,मनीष तिवारी,नितेश सिंह,सुनीता ,विन्दा सिंह,प्रतिभा,राधा सिंह,मीना सिंह,अंजू,संजू सहित सभी एएनएम उपस्थित रही।

No comments: