Oct 21, 2023

आयुष सोसायटी के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक कर बीमारियों से मुक्ति पाने की दी गई जानकारी

 


करनैलगंज/ गोण्डा - आयुष सोसाइटी गोंडा के तत्वाधान में      बालपुर बाजार में प्रातः 11 बजे योग एवम आयुर्वेद के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक नुक्कड़ नाटक का मंचन योग वेलनेश सेंटर  पाल्हापुर ( चच री) द्वारा किया गया, जिसमें बच्चो ने योग आसन, प्राणायाम, ध्यान व घरेलू औषधियों के बारे में जानकारी दी गई तथा खानपान से होने वाले रोगों से बचाव के कई टिप्स दिए गए।   अभिनय करते हुए योग  सहायक प्राची ने डाक्टर का रोल करते हुए सर दर्द के लिए सिटी स्कैन सहित अन्य कई जांचे कराने का अभिनय किया जिसका उपस्थिति लोगो ने जोरदार ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया । इस दौरान उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से गठियाबाई रोगी  का अभिनय करते हुए खुशबू ने दर्द का अभिनय किया,पीलिया की रोगी,मुस्कान,मानसिक समस्या की रोगी कल्पना, मोटापे  की रोगी देवांस ने किया। योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने योगाचार्य का अभिनय करते हुए सभी रोगों को दूर करने का उपाय बताया,आरजू ने पेड़ो की औषधियों के रूप में झांकी प्रस्तुत की, अभिषेक ने नीम, तुसली गिलोय के फायदे बताए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी ,अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने बच्चो को अहम जानकारी दी,तो महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओपी सिंह ने मेडल पहनाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।   ग्राम प्रधान बालपुर धर्मपाल सिंह ने उपस्थिति जनमानस को रोज योग करने और आर्युवेद को अपनाने पर बल दिया।  इस कार्यक्रम में  रघुराज शरण महाविद्यालय के सभी स्टाफ,वर्तिका गुप्ता,आरती, चौकी प्रभारी सहित मौजूद सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा।

No comments: