Oct 23, 2023

दुर्गापूजा को लेकर एसपी ने रात्रि में किया पैदल गस्त,दिलाया सुरक्षा का भरोसा

 


दुर्गापूजा को लेकर एसपी ने रात्रि में किया पैदल गस्त,दिलाया सुरक्षा का भरोसागोण्डा - दुर्गापूजा और दहहरा त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा पैदल गस्त कर आमजन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान रविवार को देररात्रि शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसपी  ने संबंधित को कड़े निर्देश दिए।

No comments: