Breaking







Sep 6, 2023

धान की सीधी बुवाई हेतु प्रक्षेत्र प्रदर्शन 818

धान की सीधी बुवाई हेतु प्रक्षेत्र प्रदर्शन 

बहराइच---डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन और कोटवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वावधान  में WRG    परियोजना के अंतर्गत बहराइच जिले के 9 ब्लॉकों में डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन संस्था द्वारा किसानों को उन्नत कृषि द्वारा वैज्ञानिक विधि से धान की सीधी बुवाई पद्धत से धान की खेती करने को प्रोत्साहन किया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रयागपुर ब्लॉक में इस वर्ष किसानों ने लगभग 818 एकड़ के सीधी बिजाई कराई है सीधी बुवाई मैं कम लागत आती है और फसल भी काफी अच्छी दिखाई दे रही है आज कृषि विभाग के एडीओ एजी कृपासंकर मौर्य और गोदाम प्रभारी ओमप्रकाश दुबे धान की सीधी बुवाई के प्लाट का भ्रमण किया और किसानों को रोपाई और सीधी बुवाई वाले  प्लाट का तुलनात्मक अध्ययन कराया किसी विभाग के किसी सलाहकार ने किसानों को धान की सीधी विजई से होने वाले लाभों पर विस्तारित चर्चा की और किसानों को इस समय धान में लगने वाले किट और रोगों की पहचान कराई।तथा उपचार भी बताया । कृषि  विभाग के एडीओ एजी ने लोगों को धान की सीधी बुझाई करने के लिए प्रोत्साहित  किया जिसमें किसानों को मजदूर जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता इस पर प्रक्षेत्र प्रदर्शन में गांव के प्रतिभाशाली  ओमप्रकाश मिश्रा और ऋषिकेश त्रिपाठी और मानू तिवारी और कन्हैया साहू किसानों ने प्रतिभा किया और सभी  किसानों ने अगले वर्ष धान की सीधी बिजाई करने का भी वादा किया और कहा अगले वर्ष हमारे क्षेत्र में लगभग 8-10 हजार एकड  एरिया में धान की सीधी बुवाई की सम्भावना दिखाई दे रहा है।

No comments: