Jul 22, 2023

हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,करनैलगंज क्षेत्र का रहने वाला है मृतक



हादसे के बाद चालक शव को डंपर से उतारकर फरार

गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र के नकहरा छंगूलाल पुरवा निवासी एक मजदूरी कर रहे डंपर  में सवार व्यक्ति की वजीरगंज थाना क्षेत्र में बाल्हाराई- नगवा मार्ग पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के नकहरा छंगूलाल पुरवा निवासी रामबचन निषाद ने बताया कि उसका भाई जोखन निषाद उम्र करीब 30 वर्ष स्थानीय क्षेत्र में पिपरी पेट्रोल पंप के पास संचालित एक ट्रांसपोर्ट पर ट्रकों में गिट्टी, मौरंग की लोडिंग व अनलोडिंग का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह वजीरगंज के नगवा स्थित बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर डंपर से मौरंग लेकर गया था। वहां से मौरंग उतारने के बाद डंपर से लौट रहा था। नगवा-बाल्हारायी मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का तार नीचे लटका था। डंपर के ऊपर बैठे जोखन की इसी तार की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद चालक शव को डंपर से उतारकर भाग गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments: