Breaking






May 27, 2023

डीएम ने देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

शासन के निर्देशानुसार माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए कोतवाली करनैलगंज व थाना कटरा बाजार का औचक निरीक्षण किया तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया।कोतवाली करनैलगंज में प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना कटरा बाजार में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल एवं समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
            जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। जिलाधिकारी ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं। 
              इस दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज व थाना कटरा बाजार में नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: