Jan 7, 2026

करनैलगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कर्नलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 338/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित आरोपी अभियुक्तगगण 1. चाँदबाबू पुत्र नवाब अली, 2. मोहम्मद इसारइल पुत्र मोहम्मद इसराफील एवं मुफीद पुत्र अब्दुल हई उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर चोरी की गई 02 भैंस एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन (TATA ACE) UP-43-T-5395 बरामद किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी रामू पुत्र दीनदयाल नि0 चौरी सूबेदार पुरवा थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 20.08.2025 की रात्रि मे करीब 12.00-01.00 बजे घर के पास बंधी दो भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की लिखित तहरीरी के आधार पर थाना को0 कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 07.01.2026 को थाना को0 कर्नंलगंज पुलिस द्वारा बासगाव नहर पुलिया चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी अभियुक्तगगण 1. चाँदबाबू पुत्र नवाब अली, 2. मोहम्मद इसारइल पुत्र मोहम्मद इसराफील एवं मुफीद पुत्र अब्दुल हई उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर चोरी की गई 02 भैंस एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन (TATA ACE) UP-43-T-5395 बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया । 


No comments: