May 2, 2023

भाजपा प्रत्याशी रामलली के समर्थन में विधायक ने जनसभा कर मांगा वोट


 करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक अजय सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए पार्टी प्रत्याशी रामलली के पक्ष ने जन समर्थन मांगा और उन्हें वोट देकर जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सारे मतभेद और मनभेद भुलाकर एकजुट होकर आप सब भाजपा प्रत्याशी रामलली के पक्ष में मतदान कर उन्हे विजई बनाएं। मंगलवार को नगर के चौक घंटाघर मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी पति पूर्व चेयरमैन रामजी लाल मोदनवाल ने भी मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी को भारी वोटो से जिताने का अनुरोध किया। इसी के साथ रफीउल्लाफ अंसारी, अमित सिंघानिया, किशनू सिंह शंकर प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह मसोलिया,उपेंद्र मिश्रा पप्पू, पराग दत्त गुप्ता प्रधान सकरौरा ग्रामीण, अशोक सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी, पुनीत सिंह, अमन सिंह, रानू पाण्डेय,पिंटू मिश्रा,सिद्धनाथ दुबे, अप्पू मोदनवाल सनिल गुप्ता,जोगिंदर सिंह जानी,नीरज वैश्य,अंशुमान मिश्रा,अप्पू मोदनवाल, मोहित पाण्डेय, आशीष गिरी,आशीष सोनी मण्डल अध्यक्ष,अरुण वैश्य, अरविन्द गिरी,संजय यगसैनी, श्याम किशोर मिश्रा सहित अन्य लोगो ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा।

No comments: