May 2, 2023

वाहन उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों पर होगी कार्रवाई


         जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने सभी वाहन स्वामियों को मंगलवार 02 मई, 2023 रात्रि 12 :00 बजे तक टामसन कालेज में वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं जिनके वाहनों का चुनाव के लिए अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जिस बस, मिनी बस व हल्के निजी वाहन आदि का अधिग्रहण किया गया है यदि वह निश्चित तिथि व समय तक वाहन उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: