Breaking





May 21, 2023

वर्षो से संचालित आजाद युवा फाउंडेशन के सरयू अभियान से जुड़ीं सीडीओ


करनैलगंज/ गोण्डा - वर्षो से आजाद युवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सरयू सफाई अभियान में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा भी जुड़ गईं। इस दौरान उन्होंने कटराघाट स्थित सरयू नदी का दौरा कर टीएसए इंडिया द्वारा चलाये जा रहे कछुओं के शोध कार्य को देखकर इस सम्बंध में जानकारी हासिल की,साथ ही साथ सरयू नदी स्वच्छता अभियान के उद्देश्य, कार्य व सरयू नदी के अस्तित्व के सामने खड़े हो रहे संकट के विषय व्यापक स्तर पर चर्चा किया। इस मौके पर शोधार्थी श्रीपर्णा दत्ता ने विभिन्न प्रकार के कछुओं के वैज्ञानिक अध्ययन के विषय में आंकड़ों को जुटाने आदि के कार्यों को कर के दिखाया और उसका महत्व समझाया। नेचर क्लब फाउंडेशन के अभिषेक दुबे ने सरयू नदी के अस्तित्व को बचाने के लिये इन मुद्दों पर मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए अपनी मांग रखी।

० लोगों को नदी में कचरा फेंकने से रोकने के लिये सरयू नदी के पुल पर जाल व जागरूकता बोर्ड लगवाने,

० घाट के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने, 

० नदी में बंधिया को हटवाने, 

० नदी के बाढ़ क्षेत्र में शौचालय, 

० श्मसान आदि न बनाने, 

० ग्रामसभा के द्वारा उनके ग़ांव में घाट पर सफाई अभियान चलाने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।


मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी बातों को ध्यान से सुन कार्यवाही का आश्वासन दिया। और टीएसए इंडिया के शोध कार्यों व सरयू नदी स्वच्छता अभियान को सराहा। उन्होंने वन विभाग के रेंजर को जिला गंगा समिति की हर बैठक में कछुओं के संरक्षण के प्रयासों की रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर मौजूद डीएफओ पंकज शक्ल ने सरयू नदी के किनारे हरियाली बढ़ाने का वादा किया वहीं खंड विकास अधिकारी ने भी सरयू को निर्मल बनाने के अभियान में ब्लाक के माध्यम से भी प्रायास करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर टीएसए इंडिया, नेचर क्लब फाउंडेशन, आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन आदि संगठनों से अरुण सिंह, हर्षित सिंह, मनीष मिश्र, अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह,कीर्तवर्धन मिश्रा, हर्षवर्धन मिश्रा, गंगेश सिंह, दुर्गेश कश्यप आदि लोगों ने भी सरयू नदी के विषय में अपनी बातें रखा।

No comments: