पहले मतदान फिर जलपान का डीएम ने निभाया फर्ज़
मॉडल बूथ महिला महाविद्यालय पहुॅच किया नैतिक मतदान
जनपदवासियों से की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
![]() |
बहराइच 04 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दुल्हन की तरह सजे मॉडल पिंक बूथ महिला महाविद्यालय पहुॅचकर अपना नैतिक मतदान कर ‘‘पहले मतदान फिर जनपान’’ के फर्ज़ को चरितार्थ किया। मतदान के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने नगरीय निकायों के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। डीएम व एसपी ने मतदाताओं से अपील की कि पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोकतन्त्र के महापर्व में शामिल हों। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment