Breaking



May 15, 2023

अतीक ,असरफ हत्या के वक्त मौजूद मीडिया व पुलिसकर्मियों को नोटिस

 


प्रयागराज- न्यायिक आयोग ने 21 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर,उन्हें अपना बयान लिखित में दर्ज कराने के लिये 15 दिन का समय दिया है। ये सभी धूमनगंज थाने के वो पुलिसकर्मी हैं,जो अतीक और अशरफ की हत्या वाले दिन उनकी सुरक्षा में तैनात थे। वहीं आयोग द्वारा मीडियाकर्मियों को भी बयान के लिये नोटिस जारी की गई है।

No comments: