Breaking


May 22, 2023

मोहतरमा ने कार के बोनट पर बैठ के बनाया रील तो पुलिस ने किया 18 हज़ार का चालान


लखनऊ - मामला प्रदेश के जनपद अयोध्या अंतर्गत पुराकालंदर का है जहां एक मोहतरमा कार के बोनट पर बैठकर रील बना रही थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूराकलंदर पुलिस एक्शन में आई और 18000 रुपए का चालान कर दिया। जानकारी के मुताबिक रील फैजाबाद सुलतानपुर रोड पर मसौधा नजीरपुर के पास बनाई गई थी।

No comments: