Apr 4, 2023

कर्नलगंज: विशेष सचिव ने कोटे की दुकानों का देखा हाल,एसडीएम रहे मौजूद,मचा हड़कंप

 

करनैलगंज/गोण्डा - मंगलवार को जिले के नोडल अधिकारी योगेश कुमार (आईएएस) विशेष सचिव उ प्र शासन ने औचक निरीक्षण की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग एक दूसरे को सचेत करते रहे। मंगलवार को क्षेत्र में नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत चंगैरिया एवं जहांगिरवा के उचितदर दुकानों का निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड में खाद्यान्न इंट्री,वितरण व अवशेष की स्थिति तथा स्टेक रजिस्टर सहित अन्य विन्दुओं की जांच पड़ताल की। और संबन्धित कोटेदारों को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, डी एस ओ, पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी तथा आर ओ करनैलगंज सहित अन्य लोग रहे।

No comments: