आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम रूपीपुरवा विशुनपुर कला निवासी एक जटाशंकर पाण्डेय पुत्र माताप्रसाद पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण ने पीड़ित का तीन पेड़ शिवबबूल का काटकर नुकसान कर दिया तथा खेत मे लगी बरसीम व सरसों तो अपने जानवर के द्वारा हाँककर चरा लिये। पीड़ित द्वारा उलाहना देने पर विपक्षीगण गाली गलौज देते हुये जान आए मारने की धमकी देने लगे।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रूपीपुरवा विशुनपुर कला निवासी तिलकराम मिश्रा,अनूप मिश्रा के खिलाफ धारा 504/506/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसी गाँव निवासी दो लोंगो के खिलाफ विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment