आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत टेंगनहा वैद्य गाँव निवासी राजू वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका एक वर्षीय लड़का अंश अपने दरवाजे के सामने खेल रहा था। पड़ोसी राकेश मिश्रा का 12 वर्षीय लड़का मोहित मिश्रा अपना स्वराज 724 ट्रैक्टर चालक लापरवाही व तेज गति से ट्रैक्टर चलाकर पीड़ित के पुत्र को ठोकर मार दिया जिससे बच्चे को काफी चोटें आई जिसका इलाज अवध हॉस्पिटल गोण्डा मे करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहित मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी वैद्य गाँव टेंगनहा के खिलाफ धारा 279/337/338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment