Apr 25, 2023

इन बच्चों ने लहराया परचम,विद्यालय का भी किया नाम रोशन



करनैलगंज/गोण्डा बोर्ड परीक्षा में मेधाविओ ने जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया कर्नलगंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र संदीप गोस्वामी ने 475 अंक वही सोनी ने 468 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षकों का मान बढ़ाया वही विद्यालय के हाई स्कूल परीक्षा में प्रिया रावत ने 600 में से 570 अंक95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया ।


वहीं इंटरमीडिएट में पिंकी मौर्या को 451 महिमा मिश्रा 441 अर्पिता सिंह 401 मोहम्मद जहीर 425 चंद शेखर 404 हर्षिता सिंह 416 सचिन पांडे 436 सचिन मोर्या 457 अंक प्राप्त किए है। इसी तरह हाई स्कूल में मानसी को 565 तमन्ना वारसी को 547 अर्पिता प्रजापति को 549 सुमित यादव को 541 निर्भय गुप्ता को 556 * मोदनवाल को 526 आयुष प्रताप सिंह 546 जुबेदा जभी 545 श्रीश मिश्रा 535 कार्तिक गुप्ता 541 अंक प्राप्त किया

No comments: