Apr 25, 2023

लखनऊ में सुशील अंसल का बड़ा भूमि घोटाला आया सामने, हाईकोर्ट नाराज

लखनऊ - राजधानी में सुशील बंसल का बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है।आरोप है कि सिंचाई विभाग की जमीन सुशील अंसल ने हड़प ली और नहर की भूमि पर अंसल ने टाउनशिप खड़ी कर दी। मामले का संज्ञान हाईकोर्ट ने ले लिया है,मामले में अब सीबीआई जांच की संभावना जताई जा रही है। अंसल ने स्टेडियम के नाम पर पहले जमीन कब्जा की और उसके बाद में स्टेडियम लैंड यूज चेंज कर बिल्डर को बेच दी। रिशिता बिल्डर ने सरकारी जमीन पर टावर खड़े किये,आरोप है कि अतिक्रमण की जमीन पर कुछ हिस्सा शैक्षणिक संस्थान को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट की फटकार के बाद दिखावे का अतिक्रमण अभियान चलाया गया,कहा तो यह भी जा रहा है कि सिंचाई विभाग और एलडीए की मदद से यह बड़ा घोटाला हुआ। अंसल पर करीब 2 हजार करोड़ की सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप है।

No comments: