करनैलगंज/गोण्डा - अपनी कठिन मेहनत की बदौलत प्रिया रावत ने कालेज में सर्वाधिक अंक हासिल कर जहां एक ओर अपने कालेज और गुरुजनों का मान बढ़ाया है वहीं अपने स्वजनों सपनों को साकार करने का संकेत दिया है। शुरू से ही होनहार और पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने वाली प्रिया चित्रगुप्त इन्टर कालेज की छात्रा हैं । इनके पिता राम शंकर रावत करनैलगंज के सकरौरा ग्रामीण स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यापक हैं। राम शंकर रावत मूल रूप से ग्राम तड़वा गुलाम, तिर्रे मनोरमा के निवासी हैं। प्रिया की इस कामयाबी पर कालेज के गुरुजनों और परिजनों सहित सगे संबंधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी ।
जुबेदा
जुबेदा
वहीं इसी कालेज की छात्रा जुबेदा नगर निवासी ने 91प्रतिशत, तमन्ना वारसी नगर निवासी ने 91.66 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज का गौरव बढ़ाया है।

No comments:
Post a Comment