Apr 19, 2023

गोवंशों की तस्करी करने वाला सफदर हुसैन गिरफ्तार,ट्रक सहित 08 गोवंश बरामद,2बाइक सीज

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस रात्रिगस्त को दौरान मुखवीर की सूचना पर गोवंशों को ले जाने वाले तस्कर अभियुक्त सफदर हुसैन को गिरफ्तार कर 08 अदद गोवंश बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक व 02 अदद मोटरसाइकिल को सीज किया गया।  बरामदगी के आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. सफदर हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम जुझारीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
 
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-157/2023, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

बरादमगी
01. 08 अदद गोवंशीय पशु बरामद।
02. 01 अदद ट्रक (UP21DT3784)
03. 01 अदद मोटरसाइकिल आपाची (UP51AE6150)
04. 01 अदद मोटरसाइकिल प्लैटिना(UP43AT5930)

गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय मय टीम थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: