Mar 23, 2023

खुली बैठक में होगा सामुदायिक भवन का प्रस्ताव,डीएम ने दिया सभी बीडीओ को निर्देश

गोण्डा - मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या 6/2023 / 270 / सत्रह-म-2023-17-1099/55/2021 दिनोंक 06 मार्च, 2023 द्वारा मछुआ बाहुल्य ग्रामों (मत्स्य आखेट, केवट, मल्लाह, निषाद, विन्द, धीमर, कश्यप, बाथम, रैकवार, मांझी, गोडिया, कहार, तुरैया अथवा तुराहा समुदाय) में सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अपने विकास खण्ड क्षेत्र में पंचायत राज विभाग द्वारा निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत निर्मित पंचायत भवन की भाँति यह प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार कराकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, गोण्डा को उपलब्ध कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

No comments: