Breaking





Mar 12, 2023

महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण

 महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण

बहराइच। मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव जी के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव जी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात मंत्री श्री राजभर ने स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल, सभागार इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। श्री राजभर ने कहा कि स्मारक स्थल की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर मा. मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि इस भव्य स्मारक स्थल का लोकार्पण स्वयं मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कर कमलो से करें। श्री राजभर ने कहा कि डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे सत्त पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप कार्य की गति काफी तेज़ है। आज हम लोग यहां पर कार्य की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए आया हूॅ। उन्होंने कहा कि उन्होंने आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि निर्माण कार्य विलम्बतम माह मई 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। मा. मंत्री श्री राजभर ने कहा कि स्मारक तक लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए निकट भविष्य में रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त स्मारक की भव्यता के अनुसार ही झील के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारम्भ होगा। स्मारक स्थल बन जाने से पर्यटन के मानचित्र पर जिले को नई पहचान मिलेगी जिससे आकांक्षात्मक जनपद के विकास को पंख लगेंगे। मा. मंत्री श्री राजभर ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यह आस-पास के क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए स्मारक स्थल आकर्षण का केन्द्र होगा। इतिहास पुरूष को श्रद्धाजंलि देने के लिए यहां पर आने वाले लोगों से जिले का विकास भी होगा। इससे पूर्व स्मारक स्थल पहुॅचने पर राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री श्री राजभर का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, कार्यदायी संस्था के स्थानिक अभियन्ता भानु प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।  उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने लखनऊ जाते समय लो.नि.वि. कोनारी (कैसरगंज) के निरीक्षण भवन में मा. श्रम मंत्री श्री राजभर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल के निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया। जबकि श्री राजभर ने काल प्रेरणा पुस्तक के लिए नागर पुरस्कार प्राप्त करने पर जिलाधिकारी को बधाई दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल मौजूद रहे।

No comments: