Breaking






Mar 25, 2023

प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर गिनाईं उपलब्धियां:बस्ती

बस्ती। प्रदेश । सरकार का एक साल पूरा होने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। सुशासन विकास रोजगार-डबल इंजन की सरकार-6 वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।    

        लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। बताया कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती में प्रथम रैंक हासिल करते हुए प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है। उद्योग स्थापना में भी जनपद प्रथम स्थान पर है। गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, तहसील, ब्लाक पर आरओ वाटर प्लांट स्थापित कराया जाएगा।  

प्रत्येक विधानसभा में सांसद निधि से एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा। जिले में कराए गए निर्माण कार्यों, विकास और उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने के लिए 750 करोड़ रुपए के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 190 एमओयू साईन हुए, 3681.25 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश प्राप्त हुआ है। इन उद्योगों की स्थापना से 12232 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। बताया कि 6 करोड़ से 40 नए नलकूप की स्थापना तथा 34 करोड़ से 33 पर्यटन स्थलों का विकास किया गया है।  

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति,ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, यशकान्त सिंह, अभिषेक कुमार, केके सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, मो. सलीम, सरोज कुमार मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, सीएमओ डा. आरपी मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र कुमार मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, डीसीओ मंजू सिंह, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  


            रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: