Feb 3, 2023

वीडियो बनाते वक्त दर्दनाक सड़क हादसा,चार स्कूली बच्चों की मौत

लखनऊ - शुक्रवार घर से स्कूल जाने के लिए निकले चार बच्चे अचानक काल के गाल में समा गए। दुर्घटना में बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनके घरों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह महमूदाबाद में मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे बच्चे वीडियो बना रहे थे, इसी बीच घने कोहरे में सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट आकर वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गए और कुछ ही देर में चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में बच्चों की मौत की खबर से उनके घरों में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक बच्चो का नाम पता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

No comments: